Loading election data...

बाढ़ व सुखाड़ से निबटें अधिकारी

समीक्षा : सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आपदा की ली जानकारी शिवहर : सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा जिले में आपदा से निबटने के तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान बाढ़ व सुखाड़ से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. सीएम ने डीजल अनुदान की जानकारी भी डीएम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 12:34 AM
समीक्षा : सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आपदा की ली जानकारी
शिवहर : सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा जिले में आपदा से निबटने के तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान बाढ़ व सुखाड़ से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया. सीएम ने डीजल अनुदान की जानकारी भी डीएम से ली. मौके पर एसपी शिव कुमार झा, डीडीसी अशोक कुमार सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.
20 रिक्त पदों पर होगी उदीपिका की बहाली
शिवहर. उदीपिका के 20 रिक्त पदों पर आवेदन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी हैं. बीएमसी अमित कुमार ने बताया कि पूर्व में जो आवेदन प्राप्त किये गये थे, उसे रद्द करते हुए नये सिरे से आवेदन लिया जा रहा है. ऑन लाइन आवेदन 27 जुलाई तक लिया जायेगा. कहा कि जिले के 33 पंचायतों में उदीपिका की बहाली हो चुकी है. रिक्त 20 पंचायतों में बहाली हेतु प्रक्रिया जारी है.
बताया कि डुमरी कटसरी प्रखंड में रोहुआ, फुलकाहां, कटसरी व श्यामपुर पंचायत में पद रिक्त है. जबकि पिपराही प्रखंड में अंबा उत्तरी, बसहिया शेख, बेलवा, कुअमा व मोहनपुर में पद रिक्त है. शिवहर प्रखंड के तीन पंचायत कुशहर, ताजपुर व ससौला खुर्द में बहाली होगी. जबकि पुरनहिया प्रखंड के अदौरी, बखार चंडिहा, बसंतपट्टी व दोस्तिया में पद रिक्त है. तरियानी प्रखंड के छतौनी, नरवारा, तरियानी छपरा व विशंभरपुर में उदीपिका का पद रिक्त है. जिस पर बहाली होगी.
शराब कारोबारी गिरफ्तार
तरियानी. स्थानीय थाना पुलिस ने विशंभरपुर चौक से शराब कारोबारी रविंद्र महतो की 2 सौ बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन व रामप्रवेश राम समेत अन्य मौजूद थे.
पोशाक राशि का वितरण
डुमरी-कटसरी. प्रखंड के रोहुआ अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. इस दौरान छात्रों को 4 सौ रुपये की दर से राशि का वितरण किया गया. वितरण प्रधान शिक्षक मो हासीम के देख-रेख में किया गया. मौके पर सचिव सुनीता देवी भी मौजूद थी.
लोजपा की बैठक
शिवहर. पीएम नरेंद्र मोदी के परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए लोजपा की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. मौके पर अमित कुमार सिंह, राम बालक राम, राजू मिश्र, विरेंद्र सिंह व गौनउर पासवान समेत कई मौजूद थे. इधर मंडल भाजपा अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद गुप्ता ने भी बताया कि पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार दौरा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version