Loading election data...

मारपीट कर स्टांप पर अंगूठे का लिया निशान

शिवहर : डुमरी कटसरी प्रखंड के लालगढ़ टोले जिमी सिंह निवासी रामस्वरूप महतो ने मारपीट कर सादे स्टांप पर अंगूठा का निशान कराने एवं खाद्यान्न छीन लेने की बाबत सीजेएम के न्यायालय में एक मुकदमा किया है, जिसमें लालगढ़ योगिया गांव के घनश्याम सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह, बच्‍चा सिंह व विनोद सिंह को आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 2:29 AM

शिवहर : डुमरी कटसरी प्रखंड के लालगढ़ टोले जिमी सिंह निवासी रामस्वरूप महतो ने मारपीट कर सादे स्टांप पर अंगूठा का निशान कराने एवं खाद्यान्न छीन लेने की बाबत सीजेएम के न्यायालय में एक मुकदमा किया है, जिसमें लालगढ़ योगिया गांव के घनश्याम सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह, बच्‍चा सिंह व विनोद सिंह को आरोपित किया गया है.

क्या है पूरा मामला

बताया गया है कि 19 जुलाई को रामस्वरूप महतो योगिया लालगढ़ के डीलर शैलेंद्र राउत से केरोसिन व चावल लेकर घर लौट रहा था. जब वह आरोपित के घर के सामने पहुंचा तो उसे आरोपित ने बुलाया. श्री महतो को कहा गया कि वह दोनों भाई उसके संबंधी से वर्ष 14 में जमीन का निबंधन कराया था. इस पर उसने कहा कि निबंधन कराया था और उक्त जमीन उसके कब्जे में है.

यह सुनते ही आरोपित घनश्याम सिंह आक्रोश में आ गये. श्री महतो के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी. इसी दौरान उससे सादे स्टांप पेपर पर जबरन अंगूठा का निशान करा लिया गया. शोर-शराबा करने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच बीच-बचाव किया. डीलर के यहां से घर ले जाये जा रहे केरोसिन एवं चावल व गेहूं भी छीन लिया गया.

Next Article

Exit mobile version