श्यामपुर में एटीएम लगाने का निर्देश
शिवहर : समहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने केनरा बैंक को श्यामपुर में तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को डुमरी में एटीएम लगाने का निर्देश दिया. डीएम ने बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी व […]
शिवहर : समहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह के अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने केनरा बैंक को श्यामपुर में तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को डुमरी में एटीएम लगाने का निर्देश दिया.
डीएम ने बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी व जिला पशुपालन पदाधिकारी के नहीं माजूद रहने पर नराजगी व्यक्त की है. बैठक में बताया गया कि 2014-15 में जिला की वार्षिक साख योजना में उपलब्धि 88.70 प्रतिशत रही जबकि कृषि क्षेत्र में 88.92 प्रतिशत रही. वही अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में उपलब्धि 90.03 प्रतिशत रही है. जिले का साख जमा अनुपात 45.64 प्रतिशत रहा जो बेंच मार्क 40 प्रतिशत से अधिक है.
बैठक में बताया गया कि अगस्त 2015 तक 2हजार तक की जनसंख्या वाले गांवों में बैंकिग सेवा उपलब्ध कराने का लख्य रखा गया है. बताया गया कि केसीसी की उपलब्धि 71.38 प्रतिशत रही डीएम ने वर्ष 2015-16 में शत प्रतिशत लख्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने बैंक ऑफ इंडिया को छतौना बाजार पर एटीएम के साथ नयी शाखा खोलने का निर्देश दिया है.
बैठक में बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान से प्रशिक्षित लोगों को बैंक द्वारा शीघ्र लोन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया. वही प्रधानमंत्री बीमा योजना को भी तेजी से करने का निर्देश दिया गया. मौके पर डीडीसी अशोक कुमार सिंह, निदेशक एसके सिंहा,एलडीएम प्रदीप कुमार,वित्तिय साक्षरता सलाहकार दिनेश चंद्र द्विवेदी,उधोग महाप्रबंधक क्षत्री पासवान समेत कई मौजूद थे.