Loading election data...

शिवहर में मतदाता सूची का प्रकाशन

शिवहर : समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें डीएम ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को जारी किया. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 1 जनवरी 2015 के आधार पर मतदाता सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 12:51 AM

शिवहर : समाहरणालय के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक संपन्न हुई. जिसमें डीएम ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को जारी किया. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार 1 जनवरी 2015 के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले के सभी बीएलओ एक सप्ताह तक अपने क्षेत्र के बूथों पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन लेकर मौजूद रहेंगे. इस दौरान बीएलओ से मतदाता संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. खासतौर पर रविवार को सभी बूथ पर स्पेशल कैंप का आयोजन किया जायेगा.

एक ही चरण में होगा चुनाव

डीएम ने बताया कि शिवहर विधानसभा क्षेत्र एक नक्सल प्रभावित इलाका है. शिवहर में एक हीं चरण में चुनाव कराने व वोटिंग का समय सुबह सात से अपराह्न् तीन बजे तक रखने की अनुशंसा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया है.

चुनाव से एक माह पूर्व सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की जायेगी. 1600 से अधिक संख्या वाले जगह पर वैकल्पिक बूथ की व्यवस्था की जायेगी. प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली, पानी व शौचालय समेत अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया जा चुका है.

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में 2,67, 828 मतदाता है. बैठक के दौरान 15 अगस्त को झंडोत्ताेलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम के तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर एसपी शिव कुमार झा, एसडीओ लालबाबू सिंह के अलावा अशुंमान सिंह, वशिष्ट राउत, कमलेश पांडेय व मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version