तरियानी (शिवहर) : थाना क्षेत्र के बेलहियां-अदलपुर गांव में बुधवार को छापामारी कर पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. तीनों नक्सली हार्डकोर सदस्य बताये जा रहे हैं. पकड़े गये नक्सलियों में राजकुमार राय, सुधीर सहनी व पवन सहनी शामिल हैं.पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक बाइक के अलावा सिम युक्त मोबाइल भी बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मलिकाना गांव का नक्सली लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर बेलहियां-अदलपुर गांव में छिपा हुआ है.
वह नक्सली बंदी के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. भास्कर की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर व शिवहर जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. हालांकि, भास्कर पकड़ में नहीं आ सका, जबकि उसके तीन साथियों को दबोच लिया गया.
नक्सली घटनाओं में संलिप्तता
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों की कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की बात सामने आ रही है. तीनों से पूछताछ जारी है. छापामारी में एएसपी अभियान, मुजफ्फरपुर राणा ब्रजेश, एएसपी अभियान, सीतामढ़ी व शिवहर संजीव कुमार सिंह, अवर निरीक्षक राजीव रंजन, पीके यादव, पुलिस अवर निरीक्षक राम प्रवेश राम व एसटीएफ के जवान शामिल थे.