निर्वाचन संबंधी शिकायतों का शीघ्र करें निष्पादन

शिवहर :समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करे. बूथ के नाम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव तीन दिनों के अंदर जमा करें. इसके अलावा शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के लिए तिथि र्निधारित करने को संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 1:30 AM

शिवहर :समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी शिकायतों का शीघ्र निष्पादन करे. बूथ के नाम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव तीन दिनों के अंदर जमा करें. इसके अलावा शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के लिए तिथि र्निधारित करने को संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया.

साथ हीं विधानसभा चुनाव को लेकर असमाजिक व अपराधिक तत्वों को चिह्न्ति करने का र्निदेश सभी बीडीओ व सीओ को दिया. वही सीसीए 3 व सीसीए 10 का प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया. सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ बूथों पर प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया.

वहीं, अधिक राशि बैंक में जमा व निकासी करने वालों को चिह्न्ति कर कारवाई का निर्देश दिया.एसडीओ लालबाबू सिंह, भूअर्जन पदाधिकारी प्रभात कुमार, डीपीओ आइसीडीएस मो. शिवगतुल्लाह, उपनिदेशक समाजिक सुरक्षा ब्रजबिहारी भगत समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version