दोषी पर कार्रवाई की मांग

शिवहर : सेवानिवृत्त शिक्षक वशिष्ठ राउत चंद्रवंशी की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय शिवहर से समाहरणालय तक पदयात्र निकाला गया. इस दौरान उन्होंने 11 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा. उन्होंने कहा कि मांगपत्र में आरबीसी एवं कंप्यूटर घोटाला के दोषी पर कार्रवाई अस्पताल एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर शीघ्र शुरू करने,कपरूरी छात्रवास निर्माण,बीपीएल कार्ड धारी को जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 1:38 AM
शिवहर : सेवानिवृत्त शिक्षक वशिष्ठ राउत चंद्रवंशी की अध्यक्षता में मध्य विद्यालय शिवहर से समाहरणालय तक पदयात्र निकाला गया. इस दौरान उन्होंने 11 सूत्री मांगपत्र डीएम को सौंपा.
उन्होंने कहा कि मांगपत्र में आरबीसी एवं कंप्यूटर घोटाला के दोषी पर कार्रवाई अस्पताल एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर शीघ्र शुरू करने,कपरूरी छात्रवास निर्माण,बीपीएल कार्ड धारी को जमीन मुहैया कराने आदि 11 सूत्री मांग शामिल हैं. डीएम ने इस दिशा में सकारात्मक आश्वासन दिया है. मौके पर दशरथ साह, मोहन कुमार वर्मा,उमाशंकर द्विवेदी,लक्ष्मी देवी,रामनरेश राम,बैजनाथ महतो,सीता देवी,शैल देवी,सरस्वती देवी आदि शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version