Loading election data...

नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना

शिवहर : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के शिवहर जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में समाहरणालय पर धरना दिया .पुलिसकर्मी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 8 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं. प्रथम चरण में 8 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया था. वही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2015 1:39 AM
शिवहर : बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के शिवहर जिला इकाई ने जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में समाहरणालय पर धरना दिया .पुलिसकर्मी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 8 अगस्त से आंदोलन कर रहे हैं. प्रथम चरण में 8 अगस्त को काला बिल्ला लगाकर विरोध-प्रदर्शन किया था.
वही पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को धरना दिया. जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक माह का अतिरिक्त मानदेय स्वीकृतादेश के एवज में क्षतिपूर्ति अवकाश समाप्त के बिंदु पर पुनर्विचार कर पूर्व की भांति अथवा उत्तर प्रदेश पुलिस की भांति अवकाश कायम किया जाये. पुलिसकर्मियों को उत्क्रमित ग्रेड पे का लाभ अन्य राज्य कर्मियों की भांति दिनांक 1 जनवरी 2006 से एवं वास्तविक लाभ दिनांक 1 जनवरी 2009 से दिया जाए. बढ़ती महंगाई को देखते हुए वर्दी भत्ता व राशन भत्ता में बढ़ोतरी की जाए.
अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का अधिकार पूर्व के सदृश्य पुलिस अधिक्षक व समादेष्टा को दिया जाय. केंद्रीय पुलिसकर्मियों के अनुरुप शिक्षा भत्ता लागू किया जाए. उग्रवाद प्रभावित जिलों में पदस्थापित, प्रतिनियुक्त जवानों को मूल वेतन का 30 प्रतिशत उग्रवाद भत्ता जिलों एवं सैन्य पुलिस में लागू किया जाए. सरकार जबतक मांग नहीं मानेगी. चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.
प्रदेश महामंत्री नरेन्द्र कुमार धिरज व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह के द्वारा संघ की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में आंदोलन जारी है. इस मौके पर जिला सचिव वासदेव पासवान, कोषाध्यक्ष रेयाजुल हक, उपाध्यक्ष आेंकार कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version