विवाहिता को जिंदा जलाया
रामनगर बेदौल गांव की घटना, पति समेत छह लोग आरोपित पुपरी : थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गोट गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता मुन्नी खातून उर्फ सबिया खातून को जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये. इसकी खबर मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने […]
रामनगर बेदौल गांव की घटना, पति समेत छह लोग आरोपित
पुपरी : थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गोट गांव में बुधवार की रात एक विवाहिता मुन्नी खातून उर्फ सबिया खातून को जिंदा जला दिया गया. घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गये. इसकी खबर मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दी.
इस बाबत मृतका के एक रिश्तेदार मो इमरान खान ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पति शाहिद खान, मुश्तफा खां, सास मुनिफा खातून, ससुर मोकिम खान, सम्मेनाज व रहमतुल्ला खान को आरोपित किया गया है. घटना का कारण दहेज में नगर एक लाख व बाइक नहीं देने का है.
डंडा से पीटकर एक की हत्या, चार घायल
डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहां मलया टोला में नशे में धुत दो पक्षों के बीच मारपीट में कुछ अज्ञात लोगों ने डंडा से प्रहार कर 45 वर्षीय अनवर अंसारी की हत्या कर दी है. इसके अलावा चार लोग घायल हुए हैं.
घटना के बाबत मृतक के भाई अकबर अंसारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है, जिसमें मेराज अंसारी, गयासुद्दीन अंसारी,दहाउर अंसारी, रोजीद अंसारी,शफीर अंसारी, अशलम अंसारी,आबीद अंसारी, भोला अंसारी, नजमा खातुन समेत 13 को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए रोजीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सअनि संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी भेज दी है.
जानकारी के अनुसार रात के करीब आठ बजे शराब के नशे में धुत दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई, इसके बाद बात बढ़कर लाठी डंडा तक पहुंच गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
तीन वर्ष पूर्व हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के पहसौल गांव के साकिर खान ने तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री मुन्नू खातून की शादी बेदौल गोट के मो मोकीम के पुत्र शाहिद खान से की थी.
शादी के एक वर्ष बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा. इसके बाद पति व अन्य के द्वारा मुन्नी पर दहेज में नगद एक लाख व बाइक की मांग की जाने लगी. असमर्थता जताने पर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिये. मुन्नी ने इस पूरे मामले से अपने मायके को अवगत कराया.
तब इसे ले समझौता हुआ. कुछ दिन तक ससुराल वाले चुपचाप रहे और बाद में पुन: मुन्नी के साथ मारपीट व गाली-गलौज करना शुरू कर दिये. प्राथमिकी में कहा गया है कि केरोसिन छिड़क कर मुन्नी को जिंदा जला दिया गया है.