बागमती खतरे के निशान से ऊपर
शिवहर-मोतिहारी पथ पर आवागमन बंद शिवहर/पिपराही : विगत दो दिनों से जारी वर्षा के कारण बागमती नदी का जल स्तर डुब्बा घाट पर खतरे के निशान को पार कर गया है. बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खतरे के निशान का चिंह 61.28 सेंटीमीटर है. जबकि वर्षा के कारण जल […]
शिवहर-मोतिहारी पथ पर आवागमन बंद
शिवहर/पिपराही : विगत दो दिनों से जारी वर्षा के कारण बागमती नदी का जल स्तर डुब्बा घाट पर खतरे के निशान को पार कर गया है. बागमती विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि खतरे के निशान का चिंह 61.28 सेंटीमीटर है. जबकि वर्षा के कारण जल स्तर 62.10 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है.
नदी का जलस्तर खतरे के निशान 0.82 सेंटीमीटर उपर बह रहा है. इधर नदी के जल स्तर में वृद्धि से वेलवा देवापुर पथ पर आवागमन ठप हो गया है. नदी का जल उपट कर सड़क के उपर से बहते हुए नरकटिया सरेह की तरफ बह रहा है. जिसके कारण शिवहर सें मोतीहारी से होकर जाने का रास्ता बंद हो गया है.
जल का बहाव जारी
नदी के पुरानी धारा में भी बहाव जारी है. निचले भाग में जल का बहाव जारी है. जिसके कारण वेलवा, नरकटिया, इनरवा समेत नदी के किनारे बसे गांवों में संभावित बाढ़ की आशंका से दहशत है. बीडीओ अजय कुमार ने टीम के साथ वेलवा घाट का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि वेलवा देवा पुर पथ पर करीब दो फीट जल का बहाव जारी है. इस पथ पर आवागमन ठप है. बीडीओ ने बांध सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान को चौकस रहने का निर्देश दिया है.
उन्होंने आसपास के गांव के ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ निचले हिस्से से उपरी भाग में जाने का निर्देश दिया है. अगर नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो शिवहर सीतामढ़ी पथ में भी आवागमन बंद हो सकता है. समाचार प्रेषण तक जल स्तर स्थिर है. शिवहर सीतामढ़ी का आवागमन सामान्य रूप से जारी है. अंबा कोठी से जिहुली जाने वाली पथ में भी जल जमाव गंदगी व कीचड़ के कारण आवागमन की समस्या बनी हुई है.
रेनकट बन सकता है जानलेवा
शिवहर. वर्षा के कारण शिवहर सीतामढ़ी पथ में जगह जगह रेनकट हो गया है. जिसके कारण वाहनों के दुर्घटना की आशंका बढ़ गयी है. डुब्बा घाट के पास एक बड़ा रेनकट हो गया है. रात के समय चलने वाले वाहन इस पथ पर कभी भी दुर्घटना ग्रस्त हो सकते है. जिससे जानमाल की क्षति होने की संभावना हो सकती है.
इधर पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार पिपराही पुरनहिया पथ में पिपराही पुल के पास एवं अन्य स्थानों पर रेन कट हो गया है. जिससे कभी भी दरुघटना हो सकती है. सूत्रों के अनुसार एसडीओ लालबाबू सिंह ने इस ओर विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया है.