Advertisement
लगातार हो रही बारिश से डूबीं शहर की गलियां व सड़कें
शिवहर : पिछले दो दिनों से जारी वर्षा और जलजमाव से शहर की स्थिति बदरंग हो गयी है. वर्षा के कारण नगर के सिनेमा हॉल रोड, गुदरी बाजार, प्रखंड कार्यालय पथ, नंदलाल टेक्सटाइल से गल्र्स हाइस्कूल तक की सड़क पर गंदगी -कीचड़ के कारण आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी है. एन एच 104 पथ […]
शिवहर : पिछले दो दिनों से जारी वर्षा और जलजमाव से शहर की स्थिति बदरंग हो गयी है. वर्षा के कारण नगर के सिनेमा हॉल रोड, गुदरी बाजार, प्रखंड कार्यालय पथ, नंदलाल टेक्सटाइल से गल्र्स हाइस्कूल तक की सड़क पर गंदगी -कीचड़ के कारण आवागमन की समस्या खड़ी हो गयी है.
एन एच 104 पथ में सिनेमा हाल के पास की सड़क गड्ढों में तब्दील है. इस पथ पर सिनेमा हाल से पास नगर पंचायत द्वारा ईंट गिराकर आवागमन बहाल किया गया था . लेकिन बावजूद इसके इस सड़क के गड्ढे में तब्दील होने के कारण आवागमन बाधित है
इधर मुख्य पथ से रानी पोखर रोड व जगदीश नंदन सिंह द्वार के पास भी जल जमाव हो गया है . वार्ड 10 में भी नाला नहीं होने से सड़क पर पानी भरा है. सड़कें कई जगहों से टूट गई हैं.
तकनीकी चूक के कारण कहीं सड़कें नीचे हैं तो कहीं उपर बनाई गई हैं. यह नजारा नंदलाल टेक्सटाइल गली से गल्र्स हाइस्कूल पथ में देखा जा सकता है. सदर अस्पलाल में भी वर्षा के कारण जल-जमाव हो गया है. पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार पिपराही चौक कब्रिस्तान के पास, चमनपुर चौक के पास स्टेट हाइवे 54 पर जलजमाव के कारण आवाजाही बाधित हो गई है. वही सिंगाही गांव में भी स्टेट हाइवे पर जलजमाव हो गया है.
नगर अध्यक्षा के नए निर्देशानुसार अब मांस भी कबर्ड ग्लास के अंदर रखकर बेचना होगा. पूरी प्रक्रिया पर काम चल रहा है. पूर्व से जंग लगी व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है. विकास से वंचित इस नगर के विकास व सौदर्यीकरण के लिए योजना तैयार किया जा रहा है. सिनेमा हाल रोड एनएच के अंर्तगत आता है. काम जारी है बावजूद इसके आवागमन बहाल करने के लिए ईंट सड़क पर गिराया गया है.
बारिश से किसान खुश, नगर के लोग परेशान
डुमरा. दो दिन से लगातार हो रही बारिश से किसान भले हीं खुश हैं, पर शहर के लोग पानी-पानी हो गये हैं. जिला मुख्यालय, डुमरा में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. पशु अस्पताल परिसर से पानी की निकासी नहीं होने के कारण जल जमाव हो गया है.
वार्ड नंबर-4 में ठाकुर विकास सिंह के आवास के समीप सड़क पर जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है. कारण कि सड़क के किनारे अब तक नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. नाले की समुचित साफ-सफाई के अभाव में भी पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. यह भी जलजमाव का एक कारण है.
नगर पंचायत डुमरा के अन्य कई मोहल्लों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कैलाशपुरी मुहल्ला में और अधिक परेशानी बढ़ गयी है. एक ओर जहां सड़क का निर्माण नहीं हो सका है तो दूसरी ओर सड़क के किनारे नाला नहीं होने एवं नाला की सफाई नहीं कराये जाने के चलते जल जमाव हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement