शरद पूर्णिमा उत्सव मना

पुपरीः आरएसएस द्वारा स्थानीय बाजार समिति परिसर स्थित शिव प्रभात शाखा पर शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद थे. शाखा लगा कर स्वयं सेवकों को खेल, प्रार्थना व अमृत वचन समेत अन्य चीजों की जानकारी दी गयी. मुख्य शिक्षक के रूप में मुकेश कुमार मौजूद थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2013 3:18 AM

पुपरीः आरएसएस द्वारा स्थानीय बाजार समिति परिसर स्थित शिव प्रभात शाखा पर शरद पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर बड़ी संख्या में स्वयं सेवक मौजूद थे. शाखा लगा कर स्वयं सेवकों को खेल, प्रार्थना व अमृत वचन समेत अन्य चीजों की जानकारी दी गयी. मुख्य शिक्षक के रूप में मुकेश कुमार मौजूद थे. शितांशु गिरि ने स्वयं सेवकों को अमृत वचन का पाठ पढ़ाया तो राजू कुमार ने व्यक्तित्व गीता का पाठ. इनके अलावा सुबोध ठाकुर, हेमंत गिरि ने भी स्वयं सेवकों को जानकारी दी.

मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख अभय कुमार गर्ग ने कहा कि छह उत्सव मनाये जाते है, जिसमें एक यह भी शामिल है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा की रात की ओस अमृत के समान है. श्री गर्ग ने राम जन्म भूमि व राम मंदिर निर्माण पर भी विस्तार से चर्चा की.

उन्होंने केंद्र सरकार से सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण की तरह श्री राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की. कहा कि हिंदू के लिए अयोध्या का महत्व उतना हीं है जितना मुसलिम समुदाय के लिए मक्का का. मौके पर स्वयं सेवको ने श्री राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया. मौके पर संयोजक ऋषिकेश चौधरी, संघ चालक डॉ ओम प्रकाश, राम शंकर चौधरी, राजकुमार जोशी, केदार प्रसाद, सुबोध ठाकुर व हेमंत गिरि समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version