शिवहर विस से छह ने किया नामांकन

शिवहर : 22 शिवहर विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू सिंह के समक्ष एनडीए हम के प्रत्याशी लवली आनंद ने नामांकन का परचा दाखिल किया है. जबकि जे. के नेशनल पैंथर पार्टी से विपिन बिहारी मंडल व अजय कुमार पांडेय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:19 PM

शिवहर : 22 शिवहर विधानसभा से नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को छह प्रत्याशियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू सिंह के समक्ष एनडीए हम के प्रत्याशी लवली आनंद ने नामांकन का परचा दाखिल किया है.

जबकि जे. के नेशनल पैंथर पार्टी से विपिन बिहारी मंडल व अजय कुमार पांडेय ने नामांकन का परचा दाखिल किया है.वही गरीब जनता दल सेकुलर से कमरूजामा, सोशलिस्ट पार्टी से मनोज कुमार व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मनोज उपाध्याय ने नामांकन के परचे दखिल किये हैं.

कुल 14 प्रत्याशी इस क्षेत्र से नामांकन के परचे दाखिल किये हैं. नामांकन के बाद समाहरणालय मैदान में सभा को संबोधित करते हुए एनडीए हम के प्रत्याशी लवली आनंद ने कहा कि जिला बनने के बाद भी शिवहर में डिग्री कॉलेज, रेल, सड़क अस्पताल का अभाव है. शिवहर की धरती ने मुझे बहुत कुछ दिया है.

कार्यक्रम में स्थानीय सांसद रमा देवी, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ,दिनकर राम, वृषण पटेल, पवन कुमार दर्शन, निशी दर्शन, अजित कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, शिशिर कुमार,धर्मेंद्र किशोर मिश्र,समेत कई ने अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version