Loading election data...

विधि व्यवस्था में चूक बर्दाश्त नहीं होगी : डीएम

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें दुर्गापूजा, दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश डीएम ने दिया. कहा कि इसमें किसी भी तरह की चूक बरदास्त नहीं की जायेगी. कहा कि प्रतिनियुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 4:20 AM

शिवहर : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार के अध्यक्षता में विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें दुर्गापूजा, दशहरा व मुहर्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था को लेकर चौकस रहने का निर्देश डीएम ने दिया. कहा कि इसमें किसी भी तरह की चूक बरदास्त नहीं की जायेगी.

कहा कि प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहेंगे. चुनाव के इस माहौल में विधि व्यवस्था संधारण के लिए काफी सर्तकता की जरूरत है.

अफवाहों पर रखें नजर
अफवाह फैलाने वालों पर भी चौकस नजर रखें. उन्होने इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारीयों को भी गतिशील रहने का र्निदेश दिया.मौके पर एसपी अश्वनी कुमार, डीडीसी इंदू सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे. इधर डीपीआरओ ने बताया कि प्रत्येक पुजन स्थल पर मतदाता जागरूकता का बैनर लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version