खाता संचालन व वेतन पर रोक
बोखड़ाः प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बनौल कन्या की प्रभारी प्रधान शिक्षिका बेबी कुमारी अब तक वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार नहीं सौंप सकी है. इसे आदेश की अवहेलना मान बीइओ असेश्वर बैठा ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए बीइओ ने बताया कि उक्त प्रभारी प्रधान के स्कूल […]
बोखड़ाः प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बनौल कन्या की प्रभारी प्रधान शिक्षिका बेबी कुमारी अब तक वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार नहीं सौंप सकी है. इसे आदेश की अवहेलना मान बीइओ असेश्वर बैठा ने उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए बीइओ ने बताया कि उक्त प्रभारी प्रधान के स्कूल के बैंक खाता संचालन पर भी रोक लगा दी गयी है.
प्रधान का रुका वेतन
इधर, प्राथमिक विद्यालय बंडाही टोला की प्रधान शिक्षिका वीणा चौधरी के भी वेतन पर रोक लगा दी गयी है. प्रधान पर दो आरोप है. पहला यह कि भवन निर्माण में उनके स्तर से विलंब किया गया है. दूसरा आरोप अपने से वरीय शिक्षक को प्रधान का प्रभार नहीं देने का है. बीइओ ने बताया कि मध्य विद्यालय सिंगाचौरी में भी नियोजित शिक्षक अशोक पासवान प्रधान शिक्षक बने हुए हैं. उन्हें 24 घंटे के अंदर प्रधान का प्रभार सौंपने को कहा गया है. इसका अनुपालन नहीं करने पर श्री पासवान के खिलाफ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी से अनुशंसा कर दी जायेगी.