Loading election data...

सभी सीटों पर जीतेगी लोजपा- राजद : लोजपा

सुप्पीः प्रखंड क्षेत्र के मसाहीं लोजपा कार्यालय में बुधवार को लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नगेश पासवान की अध्यक्षता हुई. कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष श्री पासवान के अलावे महासचिव राजमंगल पासवान, दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष सुनील पांडेय, प्रदीप पासवान, सुनील पांडेय व मथुरा सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. कहा कि बीपीएल धारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2013 3:54 AM

सुप्पीः प्रखंड क्षेत्र के मसाहीं लोजपा कार्यालय में बुधवार को लोजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष नगेश पासवान की अध्यक्षता हुई. कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष श्री पासवान के अलावे महासचिव राजमंगल पासवान, दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष सुनील पांडेय, प्रदीप पासवान, सुनील पांडेय व मथुरा सिंह समेत अन्य ने संबोधित किया. कहा कि बीपीएल धारियों को समय पर खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. जमीन खरीद- बिक्री में स्थल जांच के नाम पर लूट मची है. सब रजिस्टार कार्यालय से अनुपस्थित रहते हैं.

महंगाई नाम पर लूट, राशन- केरोसिन की कालाबाजारी, मनरेगा व आंगनबाड़ी केंद्रों पर लूट, इंदिरा आवास में कमीशनखोरी, मध्याह्न् भोजन में लूट, विद्यालयों में शिक्षक की अनुपस्थिति, अस्पताल में डॉ व दवा का अभाव, दलित, महादलित व अल्पसंख्यक महिलाओं पर अत्याचार समेत अन्य समस्याओं से क्षेत्र की जनता परेशान है और स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बनी है.

वक्ताओं ने जिला प्रशासन से क्षेत्र में व्याप्त उक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की मांग की. कहा कि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन करने को तैयार है. जिधर नजर जता है भ्रष्टाचार व्याप्त है. चारों ओर दलाल, ठेकेदार, रंगादार व माफियाओं का बोलबाला है. वहीं भाजपा व उसके संघ परिवार देश के सांप्रदायिकता के आग में झोंकने को तैयार है. लेकिन जनता सही- गलत का पहचान कर चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव में लोजपा- राजद शत- प्रतिशत सीटों पर जीतेगी. इसके लिए कार्यकर्ता एकजुट हो चुकी है. मौके पर सुजीत राउत, अजरुन पासवान, लालन पासवान, हंस लाल पासवान, सुरेश ठाकुर, सुबोध कुमार व भागल सहनी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version