शिवहर में भी भक्ति में लीन हुए श्रद्धालु
शिवहर : नवरात्र के सातवें दिन जिलेभर में हर्षोल्लास से मां दुर्गापूजा की पूजा-अर्चना की गयी. धूप व अगरबत्ती के सुगंध व भक्ति गीत से क्षेत्र गुंजायमान रहा. जिले में कुल 99 स्थानों पर भगवती दुर्गा की पूजा की जाती है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. शिवहर थानाध्यक्ष गणेश राम ने […]
शिवहर : नवरात्र के सातवें दिन जिलेभर में हर्षोल्लास से मां दुर्गापूजा की पूजा-अर्चना की गयी. धूप व अगरबत्ती के सुगंध व भक्ति गीत से क्षेत्र गुंजायमान रहा. जिले में कुल 99 स्थानों पर भगवती दुर्गा की पूजा की जाती है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
शिवहर थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 23 स्थानों पर भगवती पूजा की जाती है. श्यामपुर भटहां थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रखंड में 18 स्थानों पर दुर्गा की पूजा की जाती है. इस प्रखंड में बहुआरा, फुलकाहां, डुमरी, नयागांव, गोसाईंपुर, समेत 18 स्थानों पर पूजा होती है. तरियानी थानाध्यक्ष अनिरूद्ध प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र में 29 स्थानों पर भगवती दुर्गा की पूजा की जाती है.
पुरनहिया थानाध्यक्ष जयकिशोर कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के 11 स्थानों पर भगवती दुर्गा की पूजा की जाती है, जिसमें अदौरी, सेनउलसुल्तान, अशोगी, बसंत जगजीवन आदि गांव शामिल हैं. वही पिपराही थानाध्यक्ष सुजित कुमार ने बताया कि यहां 18 स्थानों पर दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है.
नगर के पेट्रोल पंप पर भव्य पंडाल बनाकर भगवती दुर्गा की पूजा की जा रही है. वही सुंदरपुर में पहली बार भगवती दुर्गा की पूजा की जा रही है. नवयुवक पूजा समिति सुंदरपुर में 70 सदस्य हैं.
जिसके अध्यक्ष रंजीत कुमार, सचिव उमाशंकर कुमार है. पप्पु व अमरेंद्र पुजारी हैं. जबकि आर्चाय अवधेश कुमार पांडे हैं. मुर्ती का निर्माण धर्मेंद्र कुमार ने किया है. इधर बहुआरा में रविवार की रात कलाकारों द्वारा शिव व पार्वती का लीला प्रस्तुत किया गया.