Loading election data...

इवीएम पोलिंग पार्टी को मिला प्रशिक्षण

शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई. प्रशिक्षण पीठासीन पदाधिकारी, पीवन व पीटू पोलिंग पार्टी को दिया गया. इसमें 22 शिवहर विधानसभा व 30 बेलसंड विधानसभा तरियानी में मतदान कराने वाले कर्मी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 5:50 AM

शिवहर : स्थानीय नवाब उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राज कुमार की अध्यक्षता में पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा दी गई.

प्रशिक्षण पीठासीन पदाधिकारी, पीवन व पीटू पोलिंग पार्टी को दिया गया. इसमें 22 शिवहर विधानसभा व 30 बेलसंड विधानसभा तरियानी में मतदान कराने वाले कर्मी ने प्रशिक्षण लिया. वही मॉक पोल, ईवीएम चलाने, प्रपत्र भरने समेत अन्य जानकारियां दी गई. ताकि कर्मी को मतदान केंद्र पर कोई कठिनाई न हो.

उल्लेखनीय है कि करीब एक हजार कर्मी सीतामढ़ी से शिवहर में मतदान के लिए बुलाये गए हैं. वही शिवहर के कर्मी सीतामढ़ी जिला व बेलसंड विधानसभा में मतदान कराने जायेंगे. इस मौके पर डीएम राजकुमार ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया. डीडीसी इंदु सिंह, एसडीओ लालबाबू सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार, डीपीआरओ वैसुर रहमान अंसारी समेत कई मौजूद थे.

टेंपो की ठोकर से बालक की मौत, जाम

तरियानी. थाना क्षेत्र के नरवारा चौक पर टेंपो की ठोकर से तुलसी नगर निवासी दिनेश राय के करीब 10 वर्षीय पुत्र प्रियरंजन कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने तरियानी मुजप्फरपुर पथ को जाम कर दिया. जिससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा. स्थानीय थाना पुलिस ने अनि अशोक कुमार सिंह व राजीव रंजन ने घटनास्थल का जायजा लिया. वही लोगों को समझाकर शांत किया.

सिलेंडर फटने से लगी आग

तरियानी. प्रखंड के मौलागंज में शिवजी चौधरी के घर में सिलेंडर फटने से तीन लोगों का घर जल गया है. प्रभावितों में शिवजी चौधरी,जलेश्वर पंडित,महावीर पंडित का नाम शामिल है. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version