10 परियोजनाएं चयनित

शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित नवाब उच्च विद्यालय परिसर मे 21 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. साइंस फॉर सासाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह तो अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने किया. जबकि संचालन समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने किया. इस दौरान कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2013 4:52 AM

शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित नवाब उच्च विद्यालय परिसर मे 21 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन किया गया. साइंस फॉर सासाइटी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह तो अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष अजब लाल चौधरी ने किया. जबकि संचालन समन्वयक अनिल कुमार सिंह ने किया. इस दौरान कुल 75 परियोजनाएं प्रदर्शित की गयी, जिसमें 10 का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया. इस दौरान ‘ऊर्जा संभावनाएं, संवर्धन व संरक्षण’ विषय पर छात्रों द्वारा परियोजनाएं प्रदर्शित की गयी.

मौके पर डीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित की जाती है. 10 से 17 उम्र वर्ग के बच्चों के लिए साझा मंच उपलब्ध कराता है. इससे बच्चों में खोजी प्रक्रिया बढ़ती है, उनकी वैज्ञानिक चेतना को झंकझोरता है, प्रयोग आंकड़ा संकलन, शोध विेषण व नवाचारयुक्त प्रक्रिया से परिणाम पर पहुंच कर समुदाय से जुड़ कर क्रिया करने को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में ऊर्जा के बिना कोई भी कार्य संभव नहीं है. ऐसे में उर्जा का संवर्धन एवं संरक्षण में बच्चों ने जो काम किया है, वह सराहनीय है. मौके पर बिहार राज्य साइंस फॉर सोसाइटी के पर्यवेक्षक मो ज्याउल्लाह ने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांगेस विज्ञान कार्यक्रमों को संपादित करती है. प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर आम जनता व विज्ञान के बीच सेतु का कार्य करती है. यह एक राष्ट्रीय गतिविधि है, जबकि एसडीओ वारिस खान ने ऊर्जा के महत्व को रेखांकित किया. कहा, आज के हाई टेक युग में ऊर्जा के अभाव में एक कदम भी चलना मुश्किल है.

घरेलू कृषि, उद्योग, परिवहन व संचार, प्रकाश आदि प्रमुख क्षेत्रों में ऊर्जा की उपयोगिता है. वहीं डीइओ सत्येंद्र प्रसाद यादव ने इसके उद्देश्य विस्तृत चर्चा किये तो अध्यक्ष ने ऊर्जा के नवीकरण की जानकारी दी. निर्णायक मंडल में आर.आर. कॉलेज के प्राचार्य उमेश नंदन सिंह, शिक्षक नरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, इंदु भूषण ठाकुर, स्वीती, निसार अहमद, श्रीकांत पांडेय, विंदा नंदन साह, रामानुज कुमार व योगेश कुमार शामिल थे. मौके पर डीपीओ रामेश्वर सिंह, शिक्षक नेता राम हृदय सिंह, जमरूद्दीन व शंकर प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version