बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में रविवार को 72 वें दिन भी मधेशियों का आंदोलन जारी रहा. संयुक्त लोकतांत्रिक मधेशी मोरचा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गौर-बैरगनिया रोड को नो-मेंस लैंड के पास धरना देकर नाकेबंदी की.
वहीं गौर शहर में रैली निकाल कर बाजार को बंद कराया. आज से दोपहिया वाहन का परिचालन भी ठप रहा. उधर पूर्व सभासद बबन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पेट्रोल एवं डीजल की तस्करी करनेवालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि पकड़े जाने पर वैसे तस्करों की फोटोग्राफी करके एक पुस्तक छपवायी जायेगी, जिसमें मधेश को गद्दारों की श्रेणी में उसे रखा जायेगा. वहीं आंदोलनकारियों ने आज पूर्व-पश्चिम मार्ग को चंद्रनिगाहपुर के पास पेड़ काट कर रख दिया, जिसके कारण बड़ी गाडि़यों का परिचालन ठप रहा.
सड़क जाम कर रहे आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उनके अधिकार को संविधान में शामिल नहीं किया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर मोरचा नेता शेख जमशैद, अनिल सिंह, राम निवास यादव, बाबूलाल साह, राम किशोर यादव, किरण ठाकुर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.