Loading election data...

नोटा बटन ही सही, पर वोट तो जरूर करें

सुरसंड : बीआरसी में सोमवार को मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने बीएलओ, शिक्षक, आशा व प्रेरकों को वोटरों को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया. सभी को यह निर्देश दिया गया कि वोटरों को मतदाता परची मिला अथवा नहीं, का जरूर सत्यापन कर लें. बीडीओ ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 4:24 AM

सुरसंड : बीआरसी में सोमवार को मतदाता जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ पंकज कुमार दीक्षित ने बीएलओ, शिक्षक, आशा व प्रेरकों को वोटरों को जागरूक करने का प्रशिक्षण दिया.

सभी को यह निर्देश दिया गया कि वोटरों को मतदाता परची मिला अथवा नहीं, का जरूर सत्यापन कर लें. बीडीओ ने कहा कि वोटरों को वोट करने के लिए प्रेरित करें. यह बताये कि जाति-धर्म से ऊपर उठ कर सही प्रत्याशी को वोट करें.
अगर कोई वोट नहीं करने की बात कहता हो तो उसे प्रेरित करें कि कम से कम नोटा बटन जरूर दबाये. यानी हर हाल में मतदान में हिस्सा ले. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिस बूथ पर मतदान का प्रतिशत अधिक रहेगा, वहां के बीएलओ व अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी एसके वर्मा ने भी प्रशिक्षण दिया. मौके पर सीडीपीओ हीरा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार, केआरपी संतोष कुमार, कार्यक्रम समन्वयक राम संजीवन भंडारी, लेखा समन्वयक विपिन कुमार, शम्मी आरा, हजरती बेगम, दीपेश मंडल व घनश्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version