बूथों पर शौचालय व पेयजल नदारद
बोखड़ा : विस चुनाव को ले प्रखंड क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देश के पर, सभी बूथों पर कर्मियों, पुलिस बल व मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी व शौचालय का व्यवस्था किया जाना अनिवार्य था लेकिन क्षेत्र के दर्जनों ऐसे बूथ हैं जहां बिजली तो दूर पेयजल व शौचालय की […]
बोखड़ा : विस चुनाव को ले प्रखंड क्षेत्र में चुनाव आयोग के निर्देश के पर, सभी बूथों पर कर्मियों, पुलिस बल व मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी व शौचालय का व्यवस्था किया जाना अनिवार्य था लेकिन क्षेत्र के दर्जनों ऐसे बूथ हैं जहां बिजली तो दूर पेयजल व शौचालय की भी व्यवस्था नहीं हो सकी है. जिसके चलते वहां कार्यरत कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बूथ पर शौचालय नहीं
सूत्रों की मानें तो, प्रखंड के दर्जनों ऐसे बूथ हैं, जहां अब तक बिजली, पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं हैं. बुधनगरा-सतेर मुख्य सड़क के किनारे सामुदायिक भवन स्थित बूथ संख्या-242 पर अब तक शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है. उधर, बीएलओ शैलेंद्र कुमार का कहना है कि शौचालय की व्यवस्था के बारे में जानकारी नहीं हैं. इस संबंध में बीडीओ ही बता पायेंगे.
एक माह से चापाकल खराब
अंचल कार्यालय परिसर स्थित पंचायत भवन बूथ पर चापाकल एक माह से खराब पड़ा हुआ है, जिसे अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है. यहां चुनाव को लेकर दर्जनों वाहन इकट्ठा किया गया है और दर्जनों कर्मी चुनाव संबंधी कार्य में लगे हुए हैं. इन कर्मियों के समक्ष पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. इन्हें पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.