बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे अपराधी
शिवहर : पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान तरियानी थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव से तीन हथियार व 76 जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उक्त अग्नेयास्त्र डीएसएमओ मशीन से जांच के दौरान हार्डकोर नक्सली सुरेश […]
शिवहर : पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान तरियानी थाना क्षेत्र के औरा मलिकाना गांव से तीन हथियार व 76 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
एसडीपीओ प्रीतिश कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि उक्त अग्नेयास्त्र डीएसएमओ मशीन से जांच के दौरान हार्डकोर नक्सली सुरेश सहनी के घर के समीप एक बांसबाड़ी से बरामद किया गया है.
सुरेश, देवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर का भाई है. जो फिलहाल नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में जेल में बंद हैं. छापेमारी के दौरान देवेंद्र का बेटा विनोद सहनी भागने में सफल रहा. बताया कि इन हथियारों से चुनाव के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
पुिलस को कई चीजें िमलीं
कहा कि सूचना पर उक्त छापेमारी की गयी है. छापेमारी में पुलिस ने 7.65 एमएम की 3 जिंदा कारतूस, 7.62 एम एम का 46 कारतूस, 315 बोर का 8 गोली,12 बोर का 8 गोली, 9 एमएम का 11 जिंदा कारतूस बरामद किया है. जो एक डिब्बा में बंद था.
वही पुलिस ने एक रेगूलर बंदूक, एक पिस्टल, एक देशी कट्टा को भी बरामद किया है. बंदूक का न.56992ए/9 है,वह वर्ष 2003 का निर्मित है. एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया बंदूक व पिस्टल किसी का लूटा हुआ लगता है. छापेमारी में एसएसबी सहायक कमांडेंट उमाशंकर पटेल, थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, पुअनि दया शंकर साह,सअनि रामप्रवेश राम समेत एसएसबी के जवान व पुलिसकर्मी शामिल थे.