उड़ता रहा हेलीकॉप्टर, नहीं उतरे नगमा व राजबब्बर

सुप्पी : प्रखंड कार्यालय के समीप हवाई मैदान में फिल्म अभिनेत्री नगमा व अभिनेता राजबब्बर की सभा होने वाली थी. दोनों एक ही हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के समीप पहुंचे. ऊपर में हेलीकॉप्टर तीन बार राउंड लगाया और लौट गया. हेलीकॉप्टर के नहीं उतर पाने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 5:52 AM

सुप्पी : प्रखंड कार्यालय के समीप हवाई मैदान में फिल्म अभिनेत्री नगमा व अभिनेता राजबब्बर की सभा होने वाली थी. दोनों एक ही हेलीकॉप्टर से सभा स्थल के समीप पहुंचे. ऊपर में हेलीकॉप्टर तीन बार राउंड लगाया और लौट गया. हेलीकॉप्टर के नहीं उतर पाने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पायलट को यहां का सिग्नल नहीं मिलने के चलते हेलीकॉप्टर नहीं उतर सका.

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार में अब तक जो भी विकास हुआ है, वह कांग्रेस, राजद व जदयू का देन है. प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना ने लोगों से जात-पात व पार्टी की भावना से ऊपर उठ कर मदद करने की अपील की. मौके पर प्रदेश महामंत्री रामचंद्र मंडल, ललित नारायण झा, लक्ष्मण प्रसाद यादव, धीरेंद्र पटेल, रामा पासवान, नीरज जायसवाल, राम विनोद सिंह, नागेंद्र राय, इंदल राय, अक्षय लाल पासवान, किशोरी राम, आनंद बिहारी सिंह व राजेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version