भूमि विवाद को लेकर मारपीट
पुपरी : नानपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत छह लोग जख्मी हुये हैं. जख्मी महेश साह, जयकल देवी, सुधीर कुमार, शिवकला देवी, नंदकिशोर कुमार एवं प्रमीला देवी को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. उधर, पुपरी-मधवापुर रोड में मंगलवार को […]
पुपरी : नानपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में महिला समेत छह लोग जख्मी हुये हैं. जख्मी महेश साह, जयकल देवी, सुधीर कुमार, शिवकला देवी, नंदकिशोर कुमार एवं प्रमीला देवी को उपचार के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है. उधर, पुपरी-मधवापुर रोड में मंगलवार को बाइक दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गये.
जख्मी बिहारी गांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद एवं सोमदेव ठाकुर का उपचार निजी क्लिनिक में कराया गया. बच्चों के बचाने के दौरान उक्त दुर्घटना हुई है. वहीं, प्रखंड के अलग-अलग गांव में सोमवार की रात दो महिला सर्पदंश से आक्रांत हो गयी. पीड़िता जगदीशपुर निवासी राकेश कुमार की पत्नी बबनी देवी एवं शाहपुर निवासी मो अमिरुल की पत्नी कुलसुम देवी को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई, चोरौत. जदयू के जिलाध्यक्ष रामजीवन प्रसाद ने अब्दुल जब्बार अंसारी को प्रखंड का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. श्री अंसारी के अध्यक्ष बनने पर ओमप्रकाश यादव, बेचन नद्दाफ, मोकीम बैठा, विल्क्षण ठाकुर, रामू राय, विभीषण पंजियार समेत अन्य ने बधाई दी है. शिवहर. थाना क्षेत्र के चमनपुर-गड़हिया पथ पर पुल के नीचे गड्ढ़े में डूबने से चमनपुर निवासी वकिंद्र राय की 13 वर्षीय पुत्री माधवी कुमारी की मौत हाे गयी है. सरपंच ममता कुमारी ने कहा कि खेलने के क्रम में वह गड्ढ़े में लुढ़क गयी उत्साह के साथ मनाया गया पारंपरिक पर्व कोजागरा