गौर में चीन का झंडा जलाया
बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में 76 वें दिन भी मधेशी मोरचा का आंदोलन जारी रहा. गुरुवार को मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बैरगनिया-गौर पथ के नो-मेंस लैंड पर धरना देकर नाकेबंदी की. वहीं मधेशी मोरचा द्वारा आहूत मधेश आंदोलन के समर्थन में मधेशी युवाओं ने गौर में चीन का राष्ट्रीय झंडा जलाया तथा […]
बैरगनिया : सीमावर्ती नेपाल के गौर में 76 वें दिन भी मधेशी मोरचा का आंदोलन जारी रहा. गुरुवार को मधेशी मोरचा के कार्यकर्ताओं ने बैरगनिया-गौर पथ के नो-मेंस लैंड पर धरना देकर नाकेबंदी की.
वहीं मधेशी मोरचा द्वारा आहूत मधेश आंदोलन के समर्थन में मधेशी युवाओं ने गौर में चीन का राष्ट्रीय झंडा जलाया तथा नगर में जुलूस निकाल कर चीन गो बैक के नारे लगाये. मधेश विरोधी सरकार को चीन द्वारा ईंधन भेजने में सहयोग करने की घोषणा से नाराज युवाओं ने चीन का झंडा जला कर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने बताया कि एक ओर जहां मधेश 76 दिनों से आंदोलन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर चीन द्वारा पेट्रोल,
डीजल एवं गैस की आपूर्ति किये जाने की घोषणा करना उसके मधेश विरोधी चरित्र को दर्शाता है. सैकड़ों की संख्या में आये आंदोलनकारियों ने जिला पुलिस कार्यालय से मात्र 50 मीटर की दूरी पर चीनी झंडा जलाया. वहीं मधेश आंदोलन में जान गंवाने वाले मधेशी शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देते हुए तराई मधेश राष्ट्रीय अभियान ने सांकेतिक रुप से शव का प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालय गौर के मधेश क्रांति चौक पर प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन के दौरान मारे गये 48 लोगों का शव बना कर एवं उसे चादर ओढ़ा कर प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी की. ललित मलिक के नेतृत्व में जारी प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल थे.