Loading election data...

काला बिल्ला लगा कर चला रायशुमारी अभियान

नारदीगंज : खुदरा व फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले गुरुवार को नारदीगंज बाजार में काला बिल्ला लगा कर रायशुमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व संघ के संरक्षक अरुण कुमार ने किया. इस दौरान लोगों ने बाजार में झगड़ा-फसाद व भय के वातावरण के खिलाफ शांति व एकता के लिए अभियान चलाया. अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 3:45 AM

नारदीगंज : खुदरा व फुटपाथ दुकानदार संघ के बैनर तले गुरुवार को नारदीगंज बाजार में काला बिल्ला लगा कर रायशुमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व संघ के संरक्षक अरुण कुमार ने किया. इस दौरान लोगों ने बाजार में झगड़ा-फसाद व भय के वातावरण के खिलाफ शांति व एकता के लिए अभियान चलाया. अभियान नारदीगंज चौक से शुरू हुआ़ इसमें राजगीर-बोधगया राजमार्ग पर बसे नारदीगंज के सैकड़ों दुकानदारों ने बाजार में भा

ईचारा व एकता बनाये रखने के लिए अपील की गयी. आम दुकानदारों ने भी कार्यक्रम का समर्थन किया व बाजार को गुंडागर्दी व भयमुक्त बनाने के लिए अभियान को आगे बढाने की बात कही. मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सरपंच किशोरी शर्मा, शंभु शर्मा, अनिल चौरसिया, मनोज पांडेय, विजय सिंह, राणा प्रताप सिंह, चंदन कुमार गुप्ता, दिलीप शर्मा, सुवीन कुमार आदि लोग शामिल थे.

राशन-केरोसिन नहीं मिलने की डीएम से शिकायत:पकरीबरावां. प्रखंड के रेहड़ी गांव निवासी नरेश यादव ने जन वितरण दुकानदार द्वारा राशन-केरोसिन वितरण नहीं करने की शिकायत डीएम से की है.
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले कई माह से लाभुकों को अनाज नहीं मिल रहा है. इस संबंध में प्रखंड स्तर पर शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई है. इधर,भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा से जुड़े सिरदला प्रखंड के संयोजक राजनंदन प्रसाद ने अवर निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार व प्रधान लिपिक मुस्तफा खां के खिलाफ अवैध राशि लेकर राजस्व चोरी का आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version