वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपने का निर्देश
सुप्पीः बीइओ शुभ नारायण सिंह ने प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक को प्रधानाध्यापक के पद पर वरीय शिक्षक को दो दिनों के अंदर प्रभार दिये जाने के लिए पत्र भेज कर निर्देश दिया हैं. बीइओ श्री सिंह ने पत्र के माध्यम से बताया हैं कि दो दिनों के अंदर के प्रभार […]
सुप्पीः बीइओ शुभ नारायण सिंह ने प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक को प्रधानाध्यापक के पद पर वरीय शिक्षक को दो दिनों के अंदर प्रभार दिये जाने के लिए पत्र भेज कर निर्देश दिया हैं. बीइओ श्री सिंह ने पत्र के माध्यम से बताया हैं कि दो दिनों के अंदर के प्रभार नहीं सौंपे जाने पर वित्तिय मामलों के संचालन पर रोक लगा दी जायेगी. वहीं संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई कर उनके वेतन पर भी रोक लगाने की चेतावनी दी गयी है.
इसके बावजूद प्रधान के आदान-प्रदान पर कोताही बरतने पर संबंधित शिक्षक सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, वित्तिय गबन का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. प्रभार आदान-प्रदान की सूचना अधोहस्ताक्षरित रुप से सौंपने का भी निर्देश दिया गया हैं. बताया गया हैं कि म. वि. जमला परसा, म. वि. गम्हरिया, म. वि. मोहिनी खूद, म. वि. नरकटिया, म. वि. घरवाड़ा, म. वि. कनसार उत्तरी, म. वि. कोठिया राय, म. वि. कनसार दक्षिणी, म. वि. ढ़ेंग, म. वि. बरहड़वा व म. वि. मड़पा इश्वर दास पश्चिमी के प्रधान शिक्षक को वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपने को कहा गया है. इधर, प्रा. वि. कोठिया राय व प्रा. वि. ससौला कन्या दक्षिणी के प्रधान द्वारा वरीय शिक्षक को प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपने की जानकारी दी गयी है.