संदिग्ध जगहों पर रहेगी पुलिस की नजर : एसपी

शिवहरः पटना में सीरियल बम बलास्ट की घटना के बाद जिले के सभी थानों को एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने सतर्क कर दिया है. गश्ती अभियान को तेज कर दिया गया है. एसपी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस सूचना तंत्र को मजबूती एवं उसकी गतिशील करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. विशेष शाखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 4:49 AM

शिवहरः पटना में सीरियल बम बलास्ट की घटना के बाद जिले के सभी थानों को एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने सतर्क कर दिया है. गश्ती अभियान को तेज कर दिया गया है. एसपी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस सूचना तंत्र को मजबूती एवं उसकी गतिशील करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. विशेष शाखा की बैठक कर उसे अलर्ट कर दिया गया है. संवेदनशील स्थानों को चिह्न्ति कर उस पर पुलिस की चौकस नजर रखी जा रही है. भाजपा नेताओं के आवासीय ठिकानों के आसपास फटकने वाले संदिग्ध पर भी पुलिस की चौकस नजर है.

सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मोटरसाइकिल चेकिंग भी की जा रही है. समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तारी जारी है. 31 अक्तूबर को पुन: समकालीन अभियान चलाया जायेगा. अपराधी, असामाजिक तत्व व संदिग्ध पर चौकस नजर रखने का निर्देश सभी थानों को दिया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि लावारिस पड़े खिलौनों एवं अन्य सामग्री को हाथ न लगाये. कोई सामग्री अखबार से ढकी नजर आये तो उसे नहीं उठाये. किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दे. एसपी ने बताया कि आइइडी सूचना के लिए करीब एक हजार पोस्टर लगाये जायेंगे. ताकि लोग बम एवं विस्फोटक सामग्री की पहचान सहजता से कर सके एवं उसकी सूचना पुलिस को दे सके. इधर अग्निशामक विभाग किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए तैयार है.

अग्निशामक प्रभारी पदाधिकारी शशि कांत शर्मा ने बताया कि जिले में अगिAशामक यंत्र किसी भी दुकानदार के पास नहीं है. उन्हें यंत्र रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं पटाखा दुकानदारों को अग्निशामक यंत्र रखने, लाइसेंस बनाने एवं सावधानी बरतने के लिए सतर्क कर दिया गया है. अग्निशामक की दो गाड़ियां, आठ गृहरक्षक सिपाही, सीमित संसाधनों के बावजूद सतर्क है. अग्निशमन कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग भी किसी भी स्थिति से निबटने के लिए सतर्क है.

Next Article

Exit mobile version