Loading election data...

किसान पर ही विकास निर्भर

शिवहरः स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने की. मौके पर डीडीसी श्री सिंह ने किसान सलाहकारों को उनके दायित्वों का कर्तव्यों का बोध कराया. कहा कि किसान सलाहकारों की यह कोशिश होनी चाहिए कि सरकार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2013 4:52 AM

शिवहरः स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने की. मौके पर डीडीसी श्री सिंह ने किसान सलाहकारों को उनके दायित्वों का कर्तव्यों का बोध कराया. कहा कि किसान सलाहकारों की यह कोशिश होनी चाहिए कि सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले और किसान बेहतर पैदावार से आत्म निर्भर बन सके.

छोटे-बड़े सभी किसानों से मिल कर उन्हें खेती की जानकारी देने को कहा गया. डीडीसी ने कहा कि खेतों में काम करने वाले किसानों की जब तक तरक्की नहीं होगी, वह क्षेत्र पिछड़ा रहेगा. किसान सलहकारों को किसानों को खेती के प्रति जागरूक करने को कहा गया. किसान जागरूक होंगे तो वे हीं एक विकासशील समाज का निर्माण करेंगे. जब समाज विकास करेगा तो हमारा राज्य व देश विकास करेगा. किसान सलाहकारों को संकल्प लेकर गांव-गांव जाने को कहा गया. कृषि वैज्ञानिक आर के मंडल ने किसानों को मौसम के अनुसार खेती करने व खेती की तकनीकी से अवगत कराया.

कृषि पदाधिकारी शकील अहमद ने सरकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर सहकारिता पदाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद, एलडीएम प्रमोद कुमार व बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक शिवेंद्र कुमार के अलावा कृषि वैज्ञानिक कनक कुमारी व बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version