सीएस ने किया बोखड़ा पीएचसी का निरीक्षण
बोखड़ाः सीएस डॉ ओम प्रकाश पंजियार ने बुधवार को स्थानीय पीएचसी का निरीक्षण किया. बता दें कि 29 अक्तूबर को प्रभात खबर में ‘चिकित्सक गायब, मरीज हलकान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके जरिए पीएचसी की बदतर व्यवस्था को उजागर किया गया था. इसी को ले सीएम डॉ पंजियार पीएचसी पहुंचे और करीब […]
बोखड़ाः सीएस डॉ ओम प्रकाश पंजियार ने बुधवार को स्थानीय पीएचसी का निरीक्षण किया. बता दें कि 29 अक्तूबर को प्रभात खबर में ‘चिकित्सक गायब, मरीज हलकान’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके जरिए पीएचसी की बदतर व्यवस्था को उजागर किया गया था. इसी को ले सीएम डॉ पंजियार पीएचसी पहुंचे और करीब दो घंटे तक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जेनरेटर, कमरा, साफ-सफाई, निरीक्षण पंजी, दवा भंडार व रोगियों की समस्याओं की खबर ली.
सीएस ने उस दौरान पीएचसी प्रभारी डॉ एजाज अहमद को कई निर्देश दिये. स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि सीएस द्वारा पदाधिकारी व कर्मियों को ससमय ड्यूटी पर आने व पूरी ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. रोगियों की समस्याओं का निदान करने का भी निर्देश दिया गया. यहां के बाद सीएस उपस्वास्थ्य केंद्र खड़का पहुंचे. बता दें कि उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव सेवा शुरू की गयी है.