रेडियो से दर्जनों लाभार्थी वंचित
शिवहरः जिले के पुरनहिया प्रखंड के चिरैया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ पर रेडियो से वंचित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को धरना व प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ से रेडियो से लाभान्वित होने वाले लाभुकों की सूची में नाम जोड़ने की मांग की. उक्त गांव की राधिका देवी, […]
शिवहरः जिले के पुरनहिया प्रखंड के चिरैया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ पर रेडियो से वंचित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को धरना व प्रदर्शन किया. साथ ही बीडीओ से रेडियो से लाभान्वित होने वाले लाभुकों की सूची में नाम जोड़ने की मांग की.
उक्त गांव की राधिका देवी, यशोदा देवी, गंगिया देवी, अवधेश राम, दिनेश राम, राजेश राम, विशुनदेव राम, फुल्गेन राम, रमेश राम, मुकेश राम, सुरेश राम, राजू राम, प्रेम राम, पुकार राम, चंदन राम व राम बाबू राम समेत अन्य ने उक्त शिकायत के साथ डीएम को आवेदन सौंपा हैं. वे सभी डीएम से रेडियो की सूची में नाम जुड़वाने का आग्रह भी किया हैं. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने बीडीओ से संपर्क साधा तो वे इसमें कोई सहयोग करने से हाथ खड़ा कर दिया. कहा कि डीएम के स्तर से ही कोई कार्रवाई संभव हैं. इधर, कुशहर के महादलितों ने भी रेडियो की सुविधा से वंचित करने का आरोप लगा एसडीओ को आवेदन दिया है.
1900 को मिला रेडियो
पिपराही : प्रखंड क्षेत्र के 1900 महादलितों के बीच रेडियो का वितरण किया गया, जिसमें फिलिप्स रेडियो 1118 व संतोष रेडियो 782 शामिल है. इसकी जानकारी बीडीओ मो क्यूम अंसारी ने दी है.