समस्याओं को साझा करें किसान
शिवहर : आरडीएमओ के तत्वावधान में स्थानीय मंगल भवन में उत्पादन समूह के निदेशकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एलडीएम प्रदीप कुमार, डीडीएम नाबार्ड आर के सिन्हा, स्टेट समन्वयक धीरज शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर एलडीएम ने कहा किसान को व्यावसायिक बनना होगा […]
शिवहर : आरडीएमओ के तत्वावधान में स्थानीय मंगल भवन में उत्पादन समूह के निदेशकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन एलडीएम प्रदीप कुमार, डीडीएम नाबार्ड आर के सिन्हा, स्टेट समन्वयक धीरज शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर एलडीएम ने कहा किसान को व्यावसायिक बनना होगा ,तभी वे लाभ कमा सकते हैं. इसके लिए उत्पादन संबंधी समस्या को साझा कर जानकारी लेने की जरूरत है. कहा कि कंपनी यदि कोई प्रोडक्ट बनाती है तो उसका कीमत कंपनी निर्धारित करती है. जबकि किसान अपने द्वारा उत्पादित फसल की कीमत स्वयं निर्धारित नहीं कर सकता है. आज दाल की कीमत चर्चा का विषय बना हुआ है.
किंतु दाल उत्पादन करने वाले किसान को बढ़े हुए कीमत का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यदि किसान आपस में नेटवर्किंग से जुड़ कर काम करेंगे. तो संभव है किसानों को उत्पादन पर बढ़े हुए कीमत का लाभ मिले. किसान उत्पादक समुह किसानों को व्यवसायिक बनाने के दिशा में काम कर रहा है. जो एक अच्छा प्रयास है.