याद किये गये सरदार पटेल
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित जीरो माइल पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मौजूद लोगों ने पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया और उनके द्वारा कही गयी बातों को आज के परिवेश में भी प्रासांगिक बताया. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह समेत अन्य ने पटेल की तसवीर […]
शिवहरः जिला मुख्यालय स्थित जीरो माइल पटेल चौक पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी. मौजूद लोगों ने पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया और उनके द्वारा कही गयी बातों को आज के परिवेश में भी प्रासांगिक बताया. डीएम कुमार विनोद नारायण सिंह समेत अन्य ने पटेल की तसवीर पर माल्यार्पण किया. डीएम श्री सिंह ने देश के पहले गृह मंत्री के रुप में उनके द्वारा किये गये कार्यो को रेखांकित किया. समाजवादी योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि देश की एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका आज भी अनुकरणीय है.
पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने कहा कि आज देश जिस परिस्थिति से गुजर रहा है उसमें सरदार पटेल के आदर्शो को अपनाने की जरूरत है. जदयू महासचिव विजय विकास ने कहा, देश के लिए सरदार पटेल के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता. लोजपा जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने पटेल को भारत का बिस्मार्क बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के पूर्व महासचिव हरिद्वार राय पटेल ने की. एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ. मौके पर जदयू उपाध्यक्ष रामनाथ पटेन, हरेंद्र सिंह, अशोक सिंह पटेल व राम नरेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.