11 से शुरू होगा रबी महोत्सव
शिवहरः जिला कृषि कार्यालय में गुरुवार को बीएओ की बैठक डीएओ मो सकिल अहमद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें रबी फसल की खेती पर विचार-विमर्श किया गया और सभी बीएओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बीएओ को 11-21 नवंबर तक होने वाले रबी महोत्सव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि शिवहर प्रखंड में […]
शिवहरः जिला कृषि कार्यालय में गुरुवार को बीएओ की बैठक डीएओ मो सकिल अहमद अंसारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें रबी फसल की खेती पर विचार-विमर्श किया गया और सभी बीएओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बीएओ को 11-21 नवंबर तक होने वाले रबी महोत्सव की जानकारी दी गयी.
बताया गया कि शिवहर प्रखंड में 11 को, पिपराही में 12 को, डुमरी-कटसरी में 13 को, पुरनहिया में 18 को तरियानी में 20 नवंबर को महोत्सव होना हैं. सुखाड़ व गत दिन आयी तूफान के कारण हुई क्षति की भरपाई के लिए किसानों को केसीसी कार्ड व ऋण मुहैया कराये जाने की बाबत भी जानकारी दी गयी.
जिले के करीब 2500 किसानों को केसीसी से लाभान्वित कराया जाना है. मौके पर कृषि वैज्ञानिक आर के मंडल, जिला उद्यान पदाधिकारी ठाकुर रवि शंकर सिंह, बीएओ गोपाल शंकर पाठक, जय प्रकाश मिश्र, मुनेश्वर प्रसाद, शीलानाथ झा, जय कुमार राम, कृषि रक्षक अशोक कुमार व जयनारायण झा समेत अन्य मौजूद थे.