विजय जुलूस कोई भी नहीं निकालेगा : डीएम
शिवहर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राज कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी प्रत्याशी जीतने के बाद विजय जुलूस नहीं निकालेगा. कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर धूम्रपान निषेध है. मोबाइल, कैलकूलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान मतगणना केंद्र के अंदर नहीं ले […]
शिवहर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राज कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर यह निर्देश दिया गया है कि कोई भी प्रत्याशी जीतने के बाद विजय जुलूस नहीं निकालेगा.
कहा कि मतगणना केंद्र के अंदर धूम्रपान निषेध है. मोबाइल, कैलकूलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान मतगणना केंद्र के अंदर नहीं ले पायेंगे. मतगणना केंद्र में 14 टेबुल लगाये जायेंगे. मतगणना आठ नवंबर को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. उन्होंने प्रत्याशी और उनके एजेंट को सात बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने की बात कही. मतगणना में 87 कर्मी लगाये जायेंगे.
डीएम ने पोस्टल बैलेट के गणन प्रक्रिया को समझाते हुए कहा अब तक कुल 209 पोस्टल बैलेट मिल चुके हैं.
कहा कि मतगणना केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. केंद्रों की वीडीयोग्राफी भी होगी. एसडीओ लालबाबू सिंह ने मतगणना से संबंधित गणन प्रक्रिया को भी समझाया. इस दौरान प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर लवली आनंद, निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर रत्नाकर राणा के प्रतिनिधि रूपेश कुमार सिंह,
सपा प्रत्याशी अजीत कुमार झा के प्रतिनिधि मुन्ना जी, हम जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे. इधर डीएम ने कहा कि दीपावली के अवसर पर पटाखा दुकान खोलने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.