शिवहरः धनतेरस को लेकर शुक्रवार को नगर के विभिन्न दुकानों में खरीदारी करने वाले लोगों की अच्छा-खासा भीड़ देखा गया. सुखाड़ की मार के बावजूद महिलाओं व पुरुषों को हर्षोल्लास के साथ धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करते देखा गया. बरतन व आभूषण के दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ देखी गयी.
करीब 20 करोड़ से अधिक के खरीद- बिक्री का अनुमान लगाया लगाया जा रहा है. लक्ष्मी-गणोश का तसवीर युक्त चांदी के सिक्के 500 से 700 रुपये में बेची जा रही है. वहीं विक्टोरिया व पंचम जॉर्ज अंकित सिक्के 900 से 1200 रुपये तक बिक रहा है. आठ ग्राम के सोने का सिक्के 25 हजार 500 से 26 हजार 500 रुपये तक खरीद की गयी.
स्वर्णकार ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुखाड़ के कारण किसानों की हालत लचर गयी है. नगर में ग्रामीण क्षेत्र के खरीदार अधिक देखे गये. इस वर्ष ग्राहकों की कमी नहीं है, बड़ी संख्या में लोग छोटे आभूषण खरीद कर धनतेरस की रस्म अदा कर रहे हैं. खास कर बरतन की दुकानों कर काफी भीड़ देखी गयी. रजिस्ट्री चौक से लेकर जीरो माइल चौक तक करीब 100 से अधिक बरतन की दुकान सजीं थी, जिस पर खरीददारों की काफी भीड़ रही. चम्मच, ग्लास, कटोरी व पीतल के बरतनों की खरीदारी अधिक देखी गयी. छोटे पीतल के सूप 170 से 250 व बड़ा 500 से 600 रुपये तक बिक रहा था. रजिस्ट्री चौक व गुदरी बाजार मोड़ पर सबसे अधिक खरीदार नजर आये. भीड़ के कारण कई जगह सड़क जाम रहा. हालांकि नगर थानाध्यक्ष राकेश गोसाईं की पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त रही. वहीं बच्चों की टीम की नजर पटाखों की दुकान पर टिकी थी. रह- रह कर बच्चें अभिभावकों से पटाखे खरीदने की जिद कर रहे थे, लेकिन उनकी एक नहीं चल रही थी. पटाखों की बिक्री में मंदी देखी गयी.