साझा प्रयास से ही होगा बिजली क्षेत्र का विकास : एसपी
शिवहर : पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार ने कहा कि साझा प्रयास से ही िबजली के क्षेत्र में विकास संभव होगा. उन्होंने लोगों को कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि लोग अपने अधिकार की बात करते हैं किंतु कर्तव्य के प्रति संजीदा नहीं रहते हैं. िबजली के विकास के लिए राजस्व जरूरी है. इस दिशा […]
शिवहर : पुलिस कप्तान अश्वनी कुमार ने कहा कि साझा प्रयास से ही िबजली के क्षेत्र में विकास संभव होगा. उन्होंने लोगों को कर्तव्य का बोध कराते हुए कहा कि लोग अपने अधिकार की बात करते हैं किंतु कर्तव्य के प्रति संजीदा नहीं रहते हैं. िबजली के विकास के लिए राजस्व जरूरी है.
इस दिशा में भी लोगों को संजीदा होना होगा. वे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तीसरे स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नये बनाये गये सब स्टेशन भवन में फीता काट व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे.
उन्होंने विभाग को लोगों की समस्या का तत्परता से निष्पादन करने की सलाह दी. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह ने कहा कि शिवहर में बिजली व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. पहले जहां फिलामेंट जलता था. अब रौशनी दिखती है.
एक कमरे में ऑफिस चलता था. अब एक भवन बन कर तैयार है. गांवों को िबजली की सुविधा से जोड़ा गया है. उन्होंने विद्युत विभाग को भी लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान का निर्देश दिया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता सुरेश प्रसाद ने लोगों की समस्या को संयम व इत्मीनान से सुना व उक्त लोगों की कठिनाइयों और समस्या का विधि सम्मत समाधान का आश्वासन दिया.
शिवहर में 50 हजार विद्युत उपभोक्ता
इस दौरान कार्यपालक अभियंता के हवाले से एसडीओ टेक्निकल प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पहले मात्र 50 लाख रुपये राजस्व की वसूली होती थी. अब बढ़कर 70 लाख रुपये प्रतिमाह हो गयी है. कहा कि विगत एक वर्ष में 250 से अधिक ट्रांसफारमर बदले गये हैं. 30 का बदला जाना शेष है. शहरी क्षेत्र में 23 से 24 घंटे िबजली की सप्लाई की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में 17 से 18 घंटा सप्लाई की जा रही है, जो एक उपलब्धि है.
चार विद्युत सब स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है: कहा कि पहले मात्र 32 हजार उपभोक्ता थे, जो अब बढ़कर 50 हजार पर पहुंच गया है. 50 गांवों में विद्युुतीकरण का कार्य हाल में शुरू किया गया था. इसमें 18 का काम पूरा कर लिया गया है.
जिले में चार विद्युत सब स्टेशन का निर्माण प्रस्तावित है जिसमें पुरनहिया के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है. इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी चंदन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल, संवेदक शशिकांत सिंह, एसडीओ विद्युत सप्लाई अमित कुमार, एसडीओ राजस्व सुजित कुमार, कनीय अभियंता राजीव कुमार, जैनेन्द्र कुमार समेत कई मौजूद थे.