24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवहर से सरफुद्दीन फिर जीते

प्रतिद्वंद्वी हम के प्रत्याशी लवली आनंद को दी 461 मतों से मात शिवहर : महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी मो सरफुद्दीन विजयी घोषित किये गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए हम प्रत्याशी लवली आनंद को 461 मतों के अंतर से पराजित किया है. विजेता प्रत्याशी को कुल 44576 मत मिले. वही दूसरे नबंर पर रहे […]

प्रतिद्वंद्वी हम के प्रत्याशी लवली आनंद को दी 461 मतों से मात
शिवहर : महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी मो सरफुद्दीन विजयी घोषित किये गये हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एनडीए हम प्रत्याशी लवली आनंद को 461 मतों के अंतर से पराजित किया है. विजेता प्रत्याशी को कुल 44576 मत मिले. वही दूसरे नबंर पर रहे हम के प्रत्याशी को 44115 वोट मिला.
जबकि 22309 मत प्राप्त कर निर्दलीय प्रत्याशी ठाकुर रत्नाकर राणा तीसरे स्थान पर रहे.वही केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा के पुत्र व सपा प्रत्याशी अजीत कुमार झा 15 हजार 891 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे. बसपा प्रत्याशी इमामुद्दीन को मात्र 2906 मत पर संतोष करना पड़ा. निर्दलीय प्रत्याशी मनोज उपाध्याय 3418 मत प्राप्त किये.
जबकि सोशलिस्ट पार्टी के मनोज कुमार को 3684 वोट मिले. फॉरवार्ड ब्लॉक के प्रत्याशी अखिलेश सिंह को 1535 वोट प्राप्त कर पाये. वही गरीब जनता दल सेकुलर प्रत्याशी कमरूजामा को 2370 मत मिले. निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार को 2834 मत मिले.
कांटे की रही टक्कर
शिवहर : महागठबंधन प्रत्याशी सरफुद्दीन व एनडीए हम प्रत्याशी लवली आनंद के बीच कांटे का टक्कर रहा. मतगणना के दौरान मत के उतार चढ़ाव से प्रत्याशियों की धड़कन तेज होती रही. प्रथम छह राउंड के मतगणना तक लवली आनंद आगे रहीं. छठे राउंड में वे 52 वोट से आगे थी.
वही सात से 11 वें राउंड में मो सरफुद्दीन आगे रहे. 11 वें राउंड में वे 2234 से आगे थे. जबकि 12 से 15 वें राउंड तक लवली दोबारा आगे रही. 15 वें राउंड में वे 465 से आगे थीं लेकिन 16 वें राउंड के बाद चुनाव जीतने तक सरफुद्दीन आगे रहे व 461 मतों के अंतर से चुनाव जीत गये. वही कुल 4382 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें