12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू नहीं हुई सफाई

बैरगनियाः नगर पंचायत में करीब 15 घाटों पर छठ की जाती है. अब तक नगर पंचायत के स्तर से किसी घाट की साफ-सफाई शुरू नहीं करायी गयी है. छठ व्रती यह सोंच कर परेशान है कि गंदगी व कूड़े के बीच वह छठ पर्व कैसे कर पायेगी. सामाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग बैठक कर घाटों की […]

बैरगनियाः नगर पंचायत में करीब 15 घाटों पर छठ की जाती है. अब तक नगर पंचायत के स्तर से किसी घाट की साफ-सफाई शुरू नहीं करायी गयी है. छठ व्रती यह सोंच कर परेशान है कि गंदगी व कूड़े के बीच वह छठ पर्व कैसे कर पायेगी. सामाजिक संगठनों द्वारा अलग-अलग बैठक कर घाटों की सफाई व रौशनी की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.

वार्ड पार्षद शंभू कानू ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में लालबकेया नदी घाट, शिवालय मंदिर, मनोहर बाबा घाट, शिवालय मंदिर घाट, बनवारी लाल धर्मशाला घाट, सेखौना घाट, संस्कृत कॉलेज घाट, बिरती टोला घाट, बेला पोखरा घाट के अलावा भकुरहर में तीन घाट पर छठ पूजा की जाती है. बताया कि क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद ने नगर पंचायत को करीब 1.75 लाख रुपये उपलब्ध कराया है. विधायक ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को छठ घाटों की साफ-सफाई व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो.

इधर, नगर पंचायत अध्यक्ष मो वशीर अंसारी, वार्ड पार्षद दसईं महतो, प्रमोद महतो, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, सुमित्र देवी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो इमरान खान, राजा पासवान, संदीप कुमार वर्मा व रामबाबू चौधरी सहित अन्य ने विभिन्न छठ घाटों पर लगे गंदगी व कूड़ा का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें