गोधन पूजा के साथ छठ की तैयारी में जुटे व्रती
शिवहर : जिले में छठ की पूजा की तैयारी में लोग जुट गये है. गोधन पूजा के साथ शुक्रवार को महिलायें छठ की तैयारी में भी लगी रहीं. पूजा हेतु गेहूं धोने व सुखने का काम भी जारी है. वही बाजार से छठ के सामान की खरीदारी भी की जा रही है. स्थानीय गुदरी बाजार […]
शिवहर : जिले में छठ की पूजा की तैयारी में लोग जुट गये है. गोधन पूजा के साथ शुक्रवार को महिलायें छठ की तैयारी में भी लगी रहीं. पूजा हेतु गेहूं धोने व सुखने का काम भी जारी है. वही बाजार से छठ के सामान की खरीदारी भी की जा रही है. स्थानीय गुदरी बाजार में नारीयल की दुकान सजी रही. नारियल विक्रेता विंदा साह ने बताया कि वह केरल से नारियल थोक में खरीद कर लाये हैं.
बाजार में 18 से 25 रुपये तक नारियल बिक रहा है. बाजार में हाथी की बिक्री भी बढ़ गयी है. राजेश मुर्तिकार ने बताया कि हांथी 350 से 400 रुपये तक बिक रही है. हलांकि समान्य हांथी 200 से 300 रुपये तक बिक रहा है. नगर के पेट्रोल पंप के पास अली नगर मुहल्ले में महिलाओं द्वारा गोधन पूजा
किया गया. जिले के प्राय: सभी गांवों में गोधन पूजा की गयी. इस दौरान महिलाओं ने अपने भाई की लंबी उम्र की कमना की.
छठ घाट की सफाई की मांग, पुपरी : छठ व्रत के महज तीन दिन रह गये है. अब तक घाट की सफाई नही हो सकी है. नगर के चंदन कुमार ठाकुर, गुलाब ठाकुर, मदन मिश्र, सुमित कुमार, सूरज कुमार, मुकेश कुमार, राजू प्रसाद, ऋषि कुमार ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष से छठ घाट के सफाई की मांग की है.