Loading election data...

घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश

शिवहर : डीएम राजकुमार ने नगर के सभी छठ घाटों का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होने सभी घाटों पर लाईट की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता को दिया. डीएम ने गौरीशंकर मठ स्थित घाट का निरिक्षण कर वहां पानी में चुना डालकर पानी की सफाई की आवश्यकता पर बल दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 4:46 AM

शिवहर : डीएम राजकुमार ने नगर के सभी छठ घाटों का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होने सभी घाटों पर लाईट की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता को दिया. डीएम ने गौरीशंकर मठ स्थित घाट का निरिक्षण कर वहां पानी में चुना डालकर पानी की सफाई की आवश्यकता पर बल दिया.

वही लाईट के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने के महिलाओं के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया.जबकि चुगंरा पोखर के निरिक्षण के क्रम में जल के अंदर जाने के लिए मिट्टी को स्लोप करने के साथ यहां तलाब में नाव की व्यवस्था, लाईफ जेकेट के साथ गोताखोर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वही पछियारी पोखर का निरिक्षण करते हुए डीएम ने साफ सफाई की गति तेज करने के साथ 9 जनरेटर लगाने व चारों तरफ लाईिटंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

नाव की व्यव्स्था के साथ लाईफ जैकेट व गोताखोर की व्यवस्था का निर्देश दिया है. डीएम ने रानी पोखर का भी निरिक्षण किया. इस दौरान पोखर की पानी में कचड़ा फेंक गंदा करने पर नराजगी जतायी.वही साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह,थानाध्यक्ष गणेश राम,कनिय अभियंता विधुत राजीव कुमार वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो. नसीम समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version