छठ को ले बाजार में उमड़ी भीड़

शिवहरः चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया. गुरुवार को खरना है तो शुक्रवार को अस्ताचलगामी को पहला अर्घ दिया जायेगा. शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं यह पर्व संपन्न हो जायेगा. छठ को ले लोग खरीदारी तेज कर दिये हैं. बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. छठ व्रती पूजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2013 4:17 AM

शिवहरः चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो गया. गुरुवार को खरना है तो शुक्रवार को अस्ताचलगामी को पहला अर्घ दिया जायेगा. शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं यह पर्व संपन्न हो जायेगा. छठ को ले लोग खरीदारी तेज कर दिये हैं.

बाजार में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. छठ व्रती पूजन सामग्रियों की खरीदारी में लगे रहे. बाजार में सेव 80 रुपये तक तो अनार 150 रुपये तक बिक रहा है. केला दुकानदार विंदा साह ने बताया कि हाल में आयी तूफान के चलते केले की बरबादी के चलते यह महंगा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version