नदी पार करने को डीएम से मांगी नाव
शिवहरः जिले के तरियानी प्रखंड के मोतनाजे गांव के लोगों के धैर्य का बांध टूट गया. ग्रामीण नदी पार करने के लिए नाव की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंचे थे. ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल डीएम से मिला और बातया कि बागमती नदी के पार खेतों की देखभाल व मवेशी […]
शिवहरः जिले के तरियानी प्रखंड के मोतनाजे गांव के लोगों के धैर्य का बांध टूट गया. ग्रामीण नदी पार करने के लिए नाव की व्यवस्था कराने की मांग को लेकर डीएम से मिलने समाहरणालय पहुंचे थे. ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल डीएम से मिला और बातया कि बागमती नदी के पार खेतों की देखभाल व मवेशी का चारा लाने में कठिनाई होती है. दो माह पूर्व नाव के लिए एडीएम को आवेदन दिया था.
एडीएम के आदेश पर सीओ द्वारा वस्तु स्थिति की जांच की गयी थी. रिपोर्ट सौंपने के बावजूद कोई पहल नहीं की गयी है. नाव के अभाव में खुद व पशु के पेट पर आफत आ गयी है. शिष्टमंडल में अशोक कुमार सिंह, धीरज सिंह व सियाराम साह समेत अन्य शामिल थे.