देर रात तक हुई खरीदारी
शिवहरः छठ पर्व को लेकर गुरुवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. बाजारों की रौनक हीं बदल गयी थी. हर कोई छठ के सामान की खरीदारी में लगा था. महंगाई के बावजूद हर तरह की दुकानों में ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी. पुरुष तो थे हीं, […]
शिवहरः छठ पर्व को लेकर गुरुवार को शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में खरीदारों की काफी भीड़ देखी गयी. बाजारों की रौनक हीं बदल गयी थी. हर कोई छठ के सामान की खरीदारी में लगा था. महंगाई के बावजूद हर तरह की दुकानों में ग्राहकों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गयी. पुरुष तो थे हीं, महिलाओं की संख्या भी कम नहीं थी. इधर, छठ के दूसरे दिन गुरुवार को खरना हुआ. शुक्रवार को डूबते सूर्य को पहला अर्घ दिया जायेगा. छठ के मद्देनजर चौक-चौराहों व घाटों पर पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. नगर का सभी घाट पर्व के लिए तैयार हो गया है. बाजार में नारियाल 25 से 30 रुपये पीस, अदरख व हल्दी 35 से 40 रुपये किलो, दउरा 200 से 400 रुपये तक में बिकी. सूप 100 रुपये तक तो डगरा 200 रुपये तक बिका.
छठ व्रतियों के बीच साड़ी वितरित
पिपराही. प्रखंड की कुम्मा पंचायत के मुखिया संजय कुमार उर्फ डब्बू व सामाजिक संस्था स्पर्श ग्रामीण विकास केंद्र द्वारा छठ व्रती महिलाओं के बीच नगद व साड़ी का वितरण किया गया. मुखिया व संस्था द्वारा महारानी पोखर स्थित घाट की साफ-सफाई व रौशनी की व्यवस्था की गयी है.
जरूरतमंदों को मिला वस्त्र
डुमरी कटसरी. प्रखंड की रोहुआ पंचायत के मुखिया सुबोध राय की मां सुदामा ने गुरुवार को गरीब, असहाय व वृद्ध व्यक्तियों के बीच कपड़े का वितरण की. करीब 200 लोग लाभान्वित हुए. इधर, प्रखंड में छठ को ले चहल-पहल बढ़ गयी है. बाजारों में काफी भीड़ रही. फुलकाहा व डुमरी बाजार में केला 60-70 रुपये दर्जन, सेव 80-90 रुपये व ईंख 7 से 10 रुपये पीस बिका.