छठ घाट बनाने का काम जोरों पर
पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का पर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. बुढ़नद, मरहा व अधवारा समूह के नदियों के किनारे घाट बना कर छठ किया जाता है. इसके अलावा तालाब व पोखर के घाट पर भी साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था कर छठ व्रती छठ करती है. करीब-करीब हर […]
पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था का पर्व छठ की तैयारी जोरों पर है. बुढ़नद, मरहा व अधवारा समूह के नदियों के किनारे घाट बना कर छठ किया जाता है. इसके अलावा तालाब व पोखर के घाट पर भी साफ-सफाई व रोशनी की व्यवस्था कर छठ व्रती छठ करती है. करीब-करीब हर वर्ष व्रतियों की संख्या में इजाफा होने से घाटों पर जगह कम पर जा रहा है.
नगर से करीब एक किलोमीटर बुढ़नद नदी के दोनों तट पर हजारों की संख्या में महिला व पुरुष छठ व्रत करते है. घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी है. बुढ़नद नदी के दक्षिणी तट के घाट का निर्माण बीएसीसी एंड सीजेभी सड़क निर्माण कपंनी करा रही है. कंपनी के प्रशासनिक प्रबंधक घनश्याम पाठक से विधायक अबु दोजाना व पूर्व मुखिया रामसखा चौधरी ने घाट का निर्माण कराने का आग्रह किया था.