पुपरी-रून्नीसैदपुर पथ जर्जर, चलने में परेशानी
पुपरी : पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य पथ की हालत जर्जर है. सड़क पर गड्ढों की भरमार है. बावजूद मरम्मत नहीं करायी जा रही है. मरम्मत के अभाव में ही गिट्टी के उखड़ने से लोगों का सुचारु रूप से उक्त सड़क पर आवागमन करना परेशानी का सबब बन गया है. गड्ढों के कारण बराबर दुर्घटना की आशंका बनी […]
पुपरी : पुपरी-रून्नीसैदपुर मुख्य पथ की हालत जर्जर है. सड़क पर गड्ढों की भरमार है. बावजूद मरम्मत नहीं करायी जा रही है. मरम्मत के अभाव में ही गिट्टी के
उखड़ने से लोगों का सुचारु रूप से उक्त सड़क
पर आवागमन करना परेशानी का सबब बन गया है. गड्ढों के कारण बराबर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उक्त पथ में पुपरी थाना से लेकर बहेरा जाहिदपुर पंचायत भवन तक कई गड्ढे हो गये हैं. थाना मंदिर के
समीप, खादी भंडार, व्यापार मंडल व यदुपट्टी गांव में विभिन्न स्थानों पर सड़क पर बने गड्ढे खतरनाक हो गये हैं. बता दें कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए वर्ष 2009-10 में निविदा निकाली गयी है. निर्माण कार्य अब तक अधूरा है.