वैज्ञानिक तकनीक अपनायें किसान: डीएम
शिवहर : स्थानीय संयुक्त कृषि भवन में जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले की भूमि में सोना उपजने की क्षमता है लेकिन आज भी बहुत से किसान परंपरागत कृषि तकनीक अपनाये हुये हैं. किसान […]
शिवहर : स्थानीय संयुक्त कृषि भवन में जिलास्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम राज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जिले की भूमि में सोना उपजने की क्षमता है लेकिन आज भी बहुत से
किसान परंपरागत कृषि तकनीक अपनाये हुये हैं.
किसान खेती के लिए वैज्ञानिक तकनीक को अपनायें तभी अधिक उत्पादन ले सकते हैं. उन्होंने किसानों को व्यावसायिक खेती करने पर बल दिया. कहा कि रबी की खेती आधुनिक कृषि पद्धति से की जाय तो किसान की खुशहाली लौट सकती है. धान की खेती में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई संभव है. उन्होंने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना समेत अन्य किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी.
वही शीघ्र आयोजित की जाने वाली कृषि मेला को पारदर्शी बनाने पर बल दिया. मौके पर एसडीओ लालबाबू सिंह,डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसारी, जिला कृषि पदाधिकारी विजय प्रकाश, कृषि समन्वयक समेत कई मौजूद थे.
बीडीओ ने की बैठक
बोखड़ा. प्रखंड के सौरिया गांव में बुधवार को महावीरी झंडा है. इसे ले बीडीओ महेश्वर पंडित ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की. मौके पर थानाध्यक्ष ललन कुमार, आफताब आलम, बबन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.