16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी रात से घाटों पर उमड़ने लगी भीड़

शिवहर : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाया गया. दोपहर से ही व्रती व श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचने लगे. इससे पूर्व घर के पुरुष सदस्य डाला लेकर घाटों के लिए रवाना हो गये. विभिन्न घाटों पर डाला सजा कर मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया. वहीं […]

शिवहर : नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा भक्ति के साथ छठ महापर्व मनाया गया. दोपहर से ही व्रती व श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचने लगे. इससे पूर्व घर के पुरुष सदस्य डाला लेकर घाटों के लिए रवाना हो गये. विभिन्न घाटों पर डाला सजा कर मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया.

वहीं बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया गया. इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन हो गया. जीरो माइल घाट पर डीएम राज कुमार अपने घर के सदस्यों के साथ छठ देखने के लिए पहुंचे थे.

नगर के गौरी शंकर पोखर, पछियारी पोखर, चुगरा पोखर, रानी पोखर व औराई पोखर समेत अन्य तालाब-पोखरों में व्रतियों ने पूरी आस्था के साथ अस्ताचलगामी सूर्य व उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. विभिन्न घाटों को विभिन्न रंगों के लाइट से मनमोहक अंदाज से सजाया गया था. इस दौरान अल्पावास गृह के कटैया निवासी रूप सागर देवी ने भी छठ व्रत रखी थी.

उनका गार्ड राजू कुमार सिंह ने बताया कि रूप सागर देवी करीब बीस वर्षों से असम में रह रही थी. शिवहर आने के बाद वे महिला हेल्पलाइन गयी. करीब पांच दिनों से वे अल्पावास गृह की देख-रेख कर रही हैं. इधर छोटी रानी कैंपस स्थित काली मंदिर में भी कृत्रिम पोखर का निर्माण कर छठ पर्व मनाया गया. इस दौरान डीएम के निर्देश पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.

रोशनी की पर्याप्त सुविधा के साथ ही घाटों पर नाव व गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी थी. पर्व के दौरान नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंशुमान नंदन सिंह, वार्ड पार्षद गिरीश नंदन सिंह प्रशांत को विभिन्न घाटों का जायजा लेते देखा गया. वहीं स्थानीय थानध्यक्ष गणेश राम दल-बल के साथ गश्त लगाते दिखे.

पुपरी : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. नगर के व्रतियों ने बुढ़नद नदी के तट, प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पोखर, मिट्ठा घाट पोखर, झझिहट तालाब, पुपरी गांव स्थित छठिहारी तालाब, सरयुग नगरी स्थित तालाब समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पोखर व नदी के घाटों पर मंगलवार को अस्ताचलगामी व बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया.

नगर के सभी छठ घाटों पर नगर पंचायत की ओर से रोशनी व साउंड की व्यवस्था की गयी थी. बताया गया कि सभी घाटों की सफाई, चूना व ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव व लाइट-साउंड की व्यवस्था की जिम्मेवारी संबंधित वार्ड पार्षदों को सौंपी गयी थी.

बुढ़नद नदी छठ घाट पर नव निर्वाचित विधायक सैयद अब्बु दौजाना, पूर्व मुखिया रामवृक्ष यादव, नगर अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, उपाध्यक्ष पति मदन साह, पप्पू शिवहरे, झझिहट तालाब पर सुशीला देवी, नारायण ठाकुर, प्रखंड परिसर स्थित तालाब घाट पर श्याम राज, धर्मेंद्र पाइक, सरयुग नगरी में दिनेश कसेरा, महेंद्र साह समेत

अन्य जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने घूम-घूम कर लोगों को व्रत की बधाई दी. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सीओ लवकेश कुमार व थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल सशस्त्र बलों के साथ मुस्तैद थे.

वही, सूर्यपट्टी गांव निवासी फेकन राय के 10 वर्षीय पुत्र रवि कुमार जख्मी हो गये. उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया.

परिहार/नानपुर : परिहार विधायक गायत्री देवी ने मुशहरनिया गांव स्थित घाट पर छठ पर्व की. भगवान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही गायत्री देवी ने क्षेत्र ही नहीं, बल्कि पूरे जिले की उन्नति व शांति की कामना की. इधर, नानपुर प्रखंड में भी छठ शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कोयली पंचायत के बड़ी पोखर घाट व मझौरा पंचायत के पुरबारी पोखर घाट पर पोखर के बीचो-बीच भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित की गयी थी. घाटों को आकर्षक सजाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें