हर्षोल्लास के साथ मना महापर्व

शिवहरः नगर समेत जिले में शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह से हीं लोग घाट को सजाने व अंतिम रूप देने में लग गये थे. दोपहर तक सभी घाटों को रंगीन कागजों, लाइट व अन्य से सजा लिया गया था. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 5:24 AM

शिवहरः नगर समेत जिले में शनिवार को उगते सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं चार दिवसीय छठ पर्व संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह से हीं लोग घाट को सजाने व अंतिम रूप देने में लग गये थे. दोपहर तक सभी घाटों को रंगीन कागजों, लाइट व अन्य से सजा लिया गया था. वहीं व्रती टीकरी व अन्य सामान तैयार करने में लगी थी. व्रतियों ने टिकरी, फल, अरूआ, सूथनी, ईंख व अदरख समेत अन्य सामान डाला में सजाया. 3 बजे के बाद व्रती घाटों पर पहुंचने लगी.

हर कोई नंगे पांव माथे पर डाला ले घाट पर पहुंचा. शाम में अस्चलगामी सूर्य को पहला अर्घ दिया गया. छठी मइया के गीतों से घाट भक्तिमय बना हुआ था. शाम होने पर आंगन में हाथी को सजाया गया. वहां पर हवन भी किया गया. शनिवार की सुबह जैसे हीं सूर्य भगवान का उदय हुआ व्रती व अन्य लोग उनका दर्शन कर मानों धन्य हो गये. सूर्योदय होते हीं व्रतियों ने अर्घ देना शुरू कर दिया.

घाट पर हुआ अष्टयाम

डुमरी कटसरी : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को पूरे भक्ति भाव के साथ सूर्य को अर्घ देने के साथ हीं छठ संपन्न हो गया. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से हीं घाटों की साफ-सफाई किया. प्रशासन का कोई सहयोग नहीं मिला. मसहां छठ घाट पर राम नाम अष्टयाम का आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version